श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर युवाओं को जनसंपर्क और आवाह्न के लिए बाईक रैली डूंगर महाविद्यालय से शहर के मुख्य मार्गों से होकर बीजेपी कार्यालय पहुंची । नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,भाजपा युवा नेता रविशेखर मेघवाल, चौमूं विधायक रामलाल ने हरी झंडी दिखा कर रैली की शुरुआत की।इस दौरान रैली संरक्षक भगवान सिंह मेड़तिया ने रैली का रूट मैप तय किया।
युवा शक्ति आव्हान बाइक रेली के संयोजक मांगीलाल गोदारा ने बताया कि कल पीएम की विशाल जनसभा होनी है ऐसे में तय कार्यक्रमों में बाइक रैली द्वारा युवाओं में कल होने वाली महासभा के लिए आमंत्रण करना है।
बाइक रैली में रेली में पूनम चंद घिंटाला, काननाथ गोदारा,हिम्मत सिंह खारा, मुकेश पुनिया,मानवेंद्र सिंह राठौड़, रामदेव भादू,बीरबल कुमावत,विकास मेघवाल,दिनेश तावानिया, श्रवण खुड़िया,मूलसिंह पडिहार आदि शामिल हुए।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,