श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ के एक बच्चे को विटामिन ए की दवा देनी अभिभावकों के लिए चिंता का कारण बन गया।
बिग्गाबास के हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि 9 माह के देवराज पुत्र अशोक कुमार सिखवाल बिग्गाबास वार्ड 19 के निवासी को 22 जून को आडसरबास की 4नम्बर स्कूल में नर्स तुलसी रोहिल्ला ने विटामिन A की खुराक दी। तुरंत बाद ही बच्चे के उल्टियां शुरू हो गयी और आंखे चकरा गयी जिसके कारण एक आंख में भेंगापन नजर आने लगा। हम बच्चे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गए जहां पर CHC प्रभारी डॉ एस के बिहाणी, डॉ एस एस नांगल और डॉ दिनेश को दिखाया जिन्होंने कुछ जांचे करके और दवाईयां देकर घर भेज दिया। बच्चे में किसी भी प्रकार का सुधार ना होते देख बच्चे के अभिभावक उसे बीकानेर डॉ गौरव गोम्बर को दिखाने ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मेडिसिन की ओवरडोज होने की पुष्टि की और उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में पानी भरने की बात कही जिसे उन्होंने बाहर निकाला और बताया कि इस ओवरडोज की वजह से बच्चे की आंखे घूम गयी है।
नर्स की इस लापरवाही के चलते बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ गयी और अभिभावकों को भी शारिरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंची है।











अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?