Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

“मेरे राम” सामाजिक सरोकार निभाने की एक अनूठी पहल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जून 2023। आज के प्रतिस्पर्धा एवं दरकते रिश्तों के समय मे अनुकरणीय पहल करते हुए कस्बे के A.G. मिशन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल और समाजसेवी एवं संवेदनशील दंपत्ति श्री रजनीश कौशिक एवं श्रीमती सुनीता कौशिक द्वारा सामाजिक सरोकार निभाने हेतु “मेरे राम” नाम से एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है | इस पहल के तहत किसी भी धर्म की अनाथ अथवा जरूरतमंद बेटी के मायरा भरने की रस्म “मेरे राम” द्वारा की जाएगी । कस्बे की A. G. मिशन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री रजनीश कौशिक ने बताया कि अमूमन अनाथ अथवा जरूरतमंद बेटियों को शादी के समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है अब ऐसे परिवारों को मायरा भरने हेतु “मेरे राम” को तिलक लगाकर आमंत्रित करना है। श्री राम की कृपा से मायरे का संपूर्ण खर्च “मेरे राम” वहन करेंगे। समाजसेवी दंपति ने आमजन से आग्रह किया है कि इस मुहिम को अधिक से अधिक फैलाने में मदद करें ताकि “मेरे राम” बेटियों की मदद कर सके।

error: Content is protected !!