श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 जून 2023। कल ही बीदासर रोड पर हादसा हुआ था। आज फिर बीदासर रोड पर बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। एक थार गाड़ी और अल्टो कार में टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घायलों में सुजानगढ़ निवासी विमला पत्नि अमृतलाल सोनी 58 साल, देव पुत्र सुनील 10 साल, सोनू पत्नि नारायण 29 ,विक्रम पुत्र अमृतलाल सोनी 28, और मामराज पुत्र खेताराम 30 समंदसर निवासी है। घायलों का प्राथमिक इलाज चल रहा है। एक घायल को बीकानेर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर श्री डूंगरगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुँची हैं और मामले की जांच कर रही है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश