Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

युवक को लाठियों से पीटा, पत्नी के बाल खींचे, मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 जून 2023। अजीज पुत्र फारूक आडसरबास श्रीडूंगरगढ़ निवासी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि हॉस्पिटल के पीछे वाली गली में मेरे पड़ोसी लियाकत पुत्र लाल खां, अल्लानूर पुत्र लालखां, हसरत पुत्र नूरमोहम्मद, ताहीर पुत्र लियाकत छींपा आडसरबास श्रीडूंगरगढ़ व 2-3 अन्य लोगों ने मोटरसाइकिल पर आए और मुझ पर लाठियों से हमला किया जिससे मेरे कमर, हाथ-पैर पर चोटे आयी और जान से मारने की कोशिश की। लियाकत ने लाठी से मेरा मोबाइल तोड़ दिया और आरोपियों ने जेब से 5000/- रुपये निकाल लिए। मेरे वहाँ से भागने पर आरोपियों ने पीछा करके मेरे घर पर भी मारपीट की और मेरा सिर फोड़ दिया। मेरी पत्नी मनिरा और बहन शहनाज़ ने बीच बचाव किया तो अल्लानूर ने मेरी पत्नी के बाल खींचे। शोर सुनकर पड़ोसी आये तो आरोपी भाग गए।

पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है जांच एएसआई हेतराम करेंगें।

error: Content is protected !!