श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जून 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे है। यहां पर प्रधानमंत्री भोपाल और शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बीच भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक होने वाले रोड शो में मौसम बाधा बन गया है। उनको रोड शो स्थगित कर दिया गया है।

राजस्थान प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा पूरे राजस्थान से भाजपा के विस्तारक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी कार्यालय से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ और बीकानेर से एडवोकेट दिलीप सिंह राजपुरोहित भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विस्तारक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश