Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मानसून की दस्तक : क्षेत्र में कई गांवों में जमकर बरसे बदरा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जून 2023। कई दिनों की गर्मी और उमस भरे माहौल से निजात दिलाने के लिए मानसून सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में बरसने के बाद देर रात्रि 2 बजे से सुबह 5 बजे तक क्षेत्र में कई जगह बारिश हुई। खेतो में किसानों के चेहरे खिल उठे है। क्षेत्र के गाँवो मोमासर,आड़सर, सूरजनसर, जालबसर, धीरदेसर पुरोहितान, उदरासर, बिरमसर में हुई अच्छी बरसात ने किसानों को राहत प्रदान की हैं। अब बारानी खेती में मोठ, बाजरे, ग्वार की बिजाई हो सकेगी।

क्षेत्र के गांव लाखनसर के संतोष डूडी ने बताया कि लाखनसर में जोरदार बारिश हुई है और खेतों में भी पानी इकट्ठा हुआ है। रात्रि को 2 बजे के बाद बारिश शुरू हुई थी

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी अलसुबह 3 बजे के करीब बूंदाबांदी शुरू हुई जिससे मौसम ठंडा हुआ और कई दिनों की उमस भरे दिनों से निजात मिली।

error: Content is protected !!