श्रीडूंगरगढ़ लाइव 25 जून 2023। जिले के लूणकरणसर तहसील में हुए सड़क हादसे में दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे की पीबीएम में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिली है कि लूणकरणसर के हरीयासर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि बाइक टैंकर के निचे फस गई व लगभग 100 मीटर तक घसीटती गई है जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल पीबीएम अस्पताल के लिये रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार चक एक सीएचडी से हरीयासर आटा पिसाने आ रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बुधराम गंवारिया (21) शेरपुरा हाल एक सीएचडी और बडेरण निवासी खादीम खां (17) के रूप में हुई है। कांस्टेबल जयप्रकाश भाम्भू का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है।और टैंकर को जब्त कर लिया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।