श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जून 2023। सुबह की बड़ी खबर…. बीकानेर बीछवाल जेल में कार्यरत महिला प्रहरी का शव बीछवाल रेलवे फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है। रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 निवासी मृतका प्रेम कंवर पत्नी हरेंद्र सिंह आज सुबह अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस घर लौट रही थी। महिला के सर पर चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि महिला का पति हरेंद्र सिंह मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे असहाय सेवा संस्था के राजकुमार, शोएब और ताहिर ने पुलिस की सहायता से मृतका के शव को ट्रोमा सेंटर में शिफ्ट करवाया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।