Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश विदेश सहित क्षेत्र में हुए अनेक आयोजन, विद्यालयो सहित अधिकारियों ने भी किया योग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 जून 2023। दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीकृष्ण योग संस्थान व पतंजलि योग समिति के तत्त्वावधान श्रीडूँगरगढ स्थित सिविल कोर्ट के पीछे:-योग स्थल (पार्क) में योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित, प्रोटोकोल के अंतर्गत सबसे खङे हो करके ग्रीवा संचालन के साथ-साथ कंधा संचालन व ताङासन के बाद, वृक्षासन आदि का अभ्यास कराने के पश्चात बेठ कर भस्त्रिका प्राणायाम व कपालभाति के साथ ही अनुलोम-विलोम व भ्रामरी प्राणायाम और अंत मे उदगीथ प्राणायाम के बाद करतल ध्वनि के साथ ही हास्यासन का अभ्यास किया गया। अंत में योग शिविर में आये हुए सभी योग साधको को फल (कैला) व चना के साथ ही लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। संस्थान से जुङे कुमाराम गोदारा, कैशराराम कङवासरा, मोतीसिह राठौङ व भगवान स्वामी युवाओ में मोहित पुरी व उनकी समस्त टीम नें योग शिविर को सफल बनाया ।

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में योग का प्रसार कर रहे हैं वही पूरे देश में आज के दिन बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और सेना ने भी योग करके योग दिवस को यादगार बना दिया। श्री डूंगरगढ़ उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में भी योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कस्बे की नानू देवी चांडक आदर्श विद्या मंदिर में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी और तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने योग दिवस के दिन सामूहिक योग किया।

कस्बे की संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में संचालक मनोज गुसाईं की पहल पर योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश कालवा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। संस्था की तरफ से योग प्रशिक्षक कालवा का शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में टैगोर पब्लिक स्कूल, कीतासर में बच्चों और शिक्षकों ने योग दिवस पर योग किया एवं अपने जीवन मे योग को उतारने का संकल्प लिया।

कस्बे में स्थित मदर केडी इण्डिया उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान और शिशु भारती शिक्षण संस्थान में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने योग किया। संस्थान के निर्देशक प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि योग नियमित रूप से करने से तन मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। हमें नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।  शिशु भारती के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय में उदयसिंह ढूकिया, बी.आर. पांडिया, श्रवण शर्मा, शिवकुमार, समीर, अमित, भरत मोगा, गीता, जयश्री, प्रीति, सोनिया, माया आदि ने मिलकर छात्र छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया।

 

error: Content is protected !!