श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छोटे-छोटे गांवों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुलभ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने चार गांवों में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति राज्य सरकार से दिलवाई है। इन गांवों में सब सेंटर खुलने से आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज व चिकित्सा की सुविधाएं मिलेंगी। चार गांवों में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति देने पर विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का आभार व्यक्त किया है।
विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने गांव रेवाड़ा(सत्तासर), गजपुरा(लखासर), केऊ नई (जाखासर) व रानासर (कुनपालसर) में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी है। विधायक महिया ने कहा कि क्षेत्र के छोटे-छोटे गांवों में भी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने को लेकर किये जा रहे प्रयासों के सुपरिणाम लगातार आमजन के सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि चारों उपस्वास्थ्य के भवन निर्माण के लिए भी भूमि का चिन्हांकन करने के बाद राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। विधायक महिया ने कहा कि क्षेत्र के शेष गांवों में भी उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने पर रेवाड़ा, गजपुरा, केऊ नई व रानासर के ग्रामीणों ने विधायक महिया का आभार व्यक्त किया है।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?