Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीजेपी के लिये क्यो जरूरी हैं राजस्थान….?

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जून 2023।राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान बीजेपी के लिए इतना अहम क्यों है..?, पीएम मोदी के दौरे से अंदाजा लगाया जा सकता है। पीएम मोदी 9 महीने में 7 बार राजस्थान के दौरे पर आए। इस महीने के अंत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान आने का कार्यक्रम है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी राजस्थान के विधानसभा चुनाव को कितना अहम मान रही है। सियासी जानकारों का कहना है कि एक साथ पांच राज्यों के चुनाव होने है इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। जबकि तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की पार्टी की मजबूत स्थिति है। ऐसे में बीजेपी के पास राजस्थान और मिजोरम ही दो ऐसे राज्य है, जहां जीत की संभावनाएं है। बीजेपी राजस्थान में गहलोत-पायलट की लड़ाई का फायदा उठाना चाहती है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कर्नाटक चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के सामने आगामी पांच राज्यों में चुनाव जीतना बड़ी चुनौती है।

पीएम मोदी सात बार राजस्थान आ चुके हैं। पीएम मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा बन रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 27 जून को उदयपुर में अमित शाह तो 29 जून को कोटा में नड्डा का प्रस्तावित दौरा है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों नेता दोनों संभाग में पार्टी को मजबूत करेंगे। राजस्थान में चुनावी साल के लिहाज से शाह और नड्डा का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 27 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

कर्नाटक हार के बाद राजस्थान पर फोकस

साल के अंत तक देश के पांच राज्यों में चुनाव है। लेकिन बीजेपी ने कर्नाटक में मिली हार के बाद अपना पूरा फोकस राजस्थान पर कर लिया है। बीजेपी के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिहाज से राजस्थान अहम है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन कराना है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगातार एकतरफ़ा चुनाव जीतती आ रही है। ऐसे में बीजेपी हर हाल में राजस्थान में फतेह करना चाहती है। सियासी जानकारों का कहना है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी का हिंदुत्व का मुद्दा नहीं चल पाया, ऐसे में पीएम मोदी की योजनाओं के सहारे चुनावी वेतरणी पार करने की कोशिश की जा रही है। महाजनसम्पर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री पदाधिकारी और सांसद सभी जिलों में लोगों से संवाद, सभा और प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं।

error: Content is protected !!