Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सभा से पहले भोजन, मंत्री महोदय का इंतज़ार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 19 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की जनसभा श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा नेता किसनाराम गोदारा के नेतृत्व में रखी गयी है।

आंखों देखी…

सभा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुसाई फार्म हाउस में रखी गयी है। सभा का समय 11 बजे से प्रारम्भ होने का था। बीकानेर के लोकप्रिय और लाडले सांसद कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहले हेलीकॉप्टर से आने वाले थे लेकिन अब चार्टर्ड प्लेन से बीकानेर आएंगे फिर इस धोरा धरती पर आयेंगे। समाचार लिखे जाने तक अभी तक मंत्री जी पहुंचे नही है

सभा का समय और अपने नेता के आगमन के विलंब को जानकर आगंतुकों ने सभा पूर्व ही भोजन ग्रहण करना शुरु कर दिया। भोजन स्टॉल पर भीड़ लगी हुई है। लोगो का कहना है कि मंत्री जी आये उनसे पहले ही भोजन कर लिया जाए।

10000 की भीड़ का अनुमान था लेकिन अभी तक अनुमानित से कम ही लोगो का जमा होना कुछ और ही दर्शा रहा है।

भाजपा के बीकानेर प्रभारी ओम सारस्वत, भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार,छेलूसिंह शेखावत, सरपंच मोहन स्वामी, शिवप्रसाद तावणियाँ, विनोदगिरी गुसाईं, रामलाल ज्याणी, कोडाराम भादू, कोजूराम सारस्वत, रामरतन बिश्नोई, मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़ावलिया सहित भाजपा नेता मौजूद।

error: Content is protected !!