Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खिंयेरा की किसान चौपाल में जुटे इलाके के हजारों किसान – गरजे पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जून 2023।केंद्र की सरकार को बताया किसान, युवा विरोधी : डॉ मुंड
लूणकरणसर क्षेत्र के खिंयेरा ग्राम में किसानों की चौपाल का आयोजन पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में हुआ, चौपाल में हजारों की तादाद में किसान एवं युवाओं ने इकट्ठे होकर एकजुटता के साथ ताकत बताई।
इस मौके पर डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने केन्द्र सरकार को लुटेरी सरकार की संज्ञा दी किसानों, नौजवानों एवं खिलाड़ियों की दुश्मन सरकार का नाम दिया।


डॉ मूण्ड ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में निजीकरण करके किसान कौम को अम्बानी अडानी का नौकर बनाने की साजिश चल रही है, मुल्क का किसान इसे लागू नहीं होने देगा।

किसान चौपाल में किसानों-युवाओं – छात्रों ने दिखाई एकजुटता,

ऐतिहासिक राष्ट्रीय किसान आंदोलन में किसानों ने अपनी ताकत बताकर मोदी सरकार के घुटने टिकाए थे, केंद्र सरकार धर्म और जाति की राजनीति के नाम पर लड़ाने की तैयारी में है लेकिन हम जाति और संप्रदाय की राजनीति की साजिश को कायम नहीं होने देंगे।

 

राजस्थान सरकार आखिरी छोर के व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध
डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने सूबे की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम आदमी एवं किसान की पीड़ा को कांग्रेस पार्टी गहराई से समझती है, राज्य सरकार ने राजस्थान में महंगाई राहत कैंप के जरिए आमजन को राहत देने का काम किया है।
राहत केम्पों के तहत लाखों लाख लोग राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है जिसका श्रेय राज्य सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत को जाता है।

किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा आज की सभा में जुटे हजारों किसानों ने जता दिया है कि इलाके का किसान एकजुट है। केंद्र की सरकार पूंजीपति वर्ग की हितैषी सरकार है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आज विपक्ष की आवाज को रोकने का काम किया जा रहा है लेकिन किसान कौम अब मजबूती के साथ के केंद्र की किसान विरोधी नीतियों का मुकाबला करेगी।
उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए किसान भाईयों, युवा साथियों समेत उपस्थित समूह का आभार प्रकट किया।

किसान आंदोलन में लगातार एक साल किसानों के बीच रहने वाले 10 वर्ष के अंगद फौजदार ने किसान चौपाल में अपने संबोधन में कहा कि किसान अपनी ताकत को पहचान ले, वो वक्त आ चुका है।

केंद्र की तानाशाह सरकार को देश का किसान नहीं सहन करेगा। सब एकजुट हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसाराम मेघवाल ने की।

कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र विजेंद्र बेनीवाल की मंच पर मौजूदगी और उनके द्वारा डॉ मुंड के नेतृत्व मव संबोधन की रही।

कार्यक्रम में बंशीराम गोदारा (पूर्व सरपंच कपूरीसर), विजय गोदारा (पूर्व सरपंच खियेरा), भागीरथ गोदारा सरपंच प्रतिनिधि शेरेरां, प्रभुराम मेघवाल (पूर्व सरपंच मकड़ा सर), पतराम मान सरपंच प्रतिनिधि अजीतमाना, जेठूसिंह सरपंच प्रतिनिधि सोढ़वाली, भींवराज डूडी सरपंच प्रतिनिधि डूडीवाली, हीराराम भुंवाल सरपंच प्रतिनिधि सुरनाना, नरेंद्र सिंह फौजदार, शब्बीर अहमद पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,रामनिवास कूकना पूर्व सरपंच नोरंगदेसर, मोहन मूंड पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हँसेरा, रामदयाल सीवर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सहजरासर, किशनाराम गोदारा पूर्व उपसरपंच खोखराणा, मनीराम जाखड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य, कोजाराम जाखड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, कुंभाराम मूंड सरपंच प्रतिनिधि मूंडसर, किसान नेता महेंद्र धतरवाल, कालूराम गोदारा खिंयेरा,मोहनराम कुलडिया, रामकुमार मूंड पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, युवा नेता शैलेंद्र गोदारा, हंसराज मांझू, मांगीलाल ज्याणी, हरिराम मेघवाल नापासर, शिक्षाविद मोटाराम चौधरी, दाऊ मोहता, किसान नेता तोलाराम गोदारा, रामेश्वर सांसी, भैराराम राेझ, लक्ष्मणराम सारस्वत, शौकत उस्ता, अलीशेर, हंसराज महिया, पूनमचंद नैन, अशोक मेघवाल छात्र नेता, अशोक बुडिया पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डूंगर महाविद्यालय, विकास चौधरी एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष, आशू सारण पूर्व पीसीसी सदस्य, सोहनलाल जी झोरड़, भंवर सिंह बखूसर, रिछपाल मूंड पूर्व उपसरपंच ओम प्रकाश भादू अध्यक्ष किसान यूनियन, श्यामलाल मेघवाल, गणपतराम मेघवाल पूर्व उपसरपंच, प्रेम सिंह जाखड़वाला, नंदू रायका, बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, प्रभु गोदारा, हेतराम गोदारा, मनोज सहू, पूर्णाराम गोदारा,नरेश थोरी, मालाराम गिल्ला, मामराज कूकना, जगदीश गोदारा, रामरख मूंड, बजरंग सारण, राजू बरायच, राजू भाट, विक्रम मेघवाल, हीरालाल मोटसरा, शंकर ज्यानी, तोलाराम कूकना उपसरपंच कुजटी, बजरंग मूंड, मामराज थोरी, ज्ञानाराम गोदारा, सांवतराम सारण, लूणाराम तर्ड,सुरेश खाती, संजय सारस्वत, विष्णु कस्वां, मालाराम गोदारा, इंद्राज गोदारा, मोतीराम मेघवाल, भागीरथ बाना, नौरंग मेघवाल, शंकर धतरवाल, श्रवण धतरवाल, हरिराम गोदारा, रामदेव सारण, मालम सिंह बीका, लेखराम धतरवाल, बद्री ज्याणी, रूपाराम गोदारा, मनीराम कासनियां मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आख़िर में डॉ राजेंद्र मूण्ड को किसानों द्वारा जैई भेंट की गई।

मंच पर जाने से पहले डॉ राजेंद्र मूंड ने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और युवा साथियों का आभार जताया।

error: Content is protected !!