Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मिसिंग लिंक सड़क के लिए ग्रामीण हुए लामबंद, श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय में हुई मीटिंग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जून 2023। लंबे समय से डेलवा – लाधड़िया संपर्क सड़क के लिए ग्रामीण संघर्ष कर रहे है। प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की इस वाजिब मांग से आंखे फेर रखी है।

रविवार को संपर्क सड़क संघर्ष समिति के सदस्यो ने श्रीडूंगरगढ पुस्तकालय सभागार मे मीटिंग रखी जिसमें समिति के सदस्यो ने आगे कि रणनीति पर चर्चा करते हुए विधानसभा के उत्तर पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गाँवो में जनहित की इस मांग को लेकर डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी ये सड़क बनाने के लिए बार-बार अवगत करवाकर सरकार की तरफ से शेष 6 किलोमीटर दूरी की स्वीकृति दिलाने की कोशिश करेंगे।
मिसिंग लिंक रोड बन जाने से मोमासर से लेकर पूनरासर तक सीधा चार धाम स्थल का आर्थिक और सामाजिक स्तर पर फायदा मिलेगा, साथ ही ड्राई बेल्ट एरिया के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा रहेगी। लाधड़िया का पंचायत मुख्यालय डेलवां होने से पंचायती कार्य मे ग्रामीणो को सुविधा रहेगी।
आज मीटिंग में समिति के सदस्य हनुमान डूडी व गोपीराम सारस्वत सुरजनसर, हरचंद ढबास व ओमप्रकाश मोमासर, मुनीराम गोदारा, राकेश कुमार मुखराम लाधड़िया, साहित्यकार चेतन स्वामी श्री डूंगरगढ़, लालचंद डेलू, रामकरण शर्मा, श्रवणराम खिचड, देवकरण पारीक व बृजमोहन पारीक डेलवां, कानाराम फौजी व हरिसिंह जालबसर, मांगीलाल डोटासरा, रामप्रसाद पारीक बिरमसर, जेठाराम गोदारा, मांगीलाल जाखड़, परमाराम जाखड, सहीराम, रामुराम, मंगलाराम मेघवाल, मुखराम लुहार उदरासर मौजुद रहे।
संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व सैनिक धुड़ाराम गोदारा
ने बताया कि जब तक सरकार जनहित की मांग को पुरा नहीं करेगी संघर्ष को जारी रखेंगे।

error: Content is protected !!