श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 जून 2023।श्री श्याम सोनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व रखते हैं, आप न केवल एक सफल बिजनेसमैन हैं, बल्कि आर्ट ऑफ लिविंग के एक कुशल शिक्षक, योग प्रशिक्षक और मर्म चिकित्सा प्रशिक्षक भी हैं। आज से श्रीडूंगरगढ़ लाइव पर प्रतिदिन पाठकों से रूबरू हुआ करेंगे।
हारे वही जो लड़ा ही नही – 2
विपरीत समय मे विजय के 7 सुत्र
- संकल्प
- सहयोग
- साधना
- स्वध्याय
- सत्संग
- सेवा
- समर्पण
1. संकल्प
संकल्प सुफलता के आशीष का आवाहनम् है।
संकल्प हर मंजिल की नींव होता है।
संकल्प मंजिल तय करने का हो।
संकल्प का मूल भाव -मंजिल तक की कार्य योजना ,
क्रियान्वयन -प्रारम्भ से पहले की तैयारी
शारीरिक ,मानसिक ,दैविक शक्ति संयोजन
(इसकी विस्तार से बात साधना मे करेंगे )
सम्पूर्ण यात्रा की सफल योजना का मानसिक साक्षात्कार
Yes Mind
हां होगा ,मै कर लूंगा,यह होने वाला है। हो जायेगा
संकल्प के अभ्यास के तीन आवश्यक चरण
लगातार
निरंतर
श्रद्धा पूर्वक
महर्षि पातंजलि
सतुदीर्घकालनैरन्तर्यसत्कारासेवितो दृढभूमि : ।।
संकल्प का अभ्यास लगातार ,बिना रूके नित्य श्रद्धा पूर्वक करने से सफलता निश्चित होती है।
श्रद्धा सफलता की कुंजी है।
श्रद्धा से निराशा नही होती है -महात्मा गांधी
श्रद्धा से भय मुक्त आत्म विश्वास मिलता है।
संकल्प सफलता की स्थापना है।
संकल्प सफलता की दृष्टि है।
संकल्प सकारात्मकता का आव्हान है।
हर एक नव प्रगति या संघर्ष मे विजय पाने का श्रीगणेश संकल्प से ही आरम्भ होता है।
आइये इस श्रृँखला के साथ साथ एक संकल्प की भी शुरूवात करे।
प्रयोग – जीवन मे किसी भी संघर्ष मे विजय हेतु समाधान का संकल्प लेकर जो करना चाहते है ,उसकी कार्य योजना को अपनी डायरी मे लिखे ,बार बार उसे यस माइंड से दोहराये ,हां ये हो जायेगा, मै कर लूंगा ,होने ही वाला है।
जैसे – सुबह जल्दी उठना
मॉर्निंग वॉक शुरू करना
सूर्यास्त से पहले भोजन
नित्य कुछ पेज पढना
योग – प्राणायाम ध्यान
संकल्प लिखे और कुछ पल श्वास पर ध्यान लेजाकर भृकुटि के मध्य ध्यान लेजाकर तीन से सात बार संकल्प दोहराये और कुछ मिनिट विषय पर मनन करते हुये बैठे।
आंख खोलकर संकल्प सिद्धि हेतु योजना जो भी आ रही हो उसे डायरी मे संकल्प के नीचे लिखते जाये।
इस से आगे की परिचर्चा अगले भाग मे करेंगे।
मंगल हो










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल