Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रदेश की सरकार को फ़ैल सरकार बताते हुए बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने आमजन,मजदुर एंव किसानो के हित की बात रखते हुए कोंग्रेस सरकार पर लगाया झूठे वादों का आरोप

प्रदेश की कांग्रेस सरकार जुगाड़ की सरकार है, जिसके राज में अपराध तो बढ़ ही रहे हैं, जनता भी बेहाल हो रही है,कांग्रेस सरकार के विधायकों की बाड़ाबंदी के फोटो और वीडियो वायरल हुए जो कि जनता देख चुकी है कि किस तरह फाइव स्टार के बाड़े में मंत्री एवं विधायकों ने मौज-मस्ती की, संगीत का आनंद लिया, क्रिकेट, फुटबाॅल खेला, जनता इसका समय पर जवाब देगी। मुख्यमंत्री गहलोत की प्रशासनिक व्यवस्था लचर बनी हुई है जिसकी वजह से आये दिन कोरोना के मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हों रही है । राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर दस तक गिनती गिनते हुए 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया था, इस दौरान राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन किसानों का कर्ज आज तक माफ नहीं हुआ, ये कांग्रेस सरकार का किसानों के साथ बड़ा छलावा है।
मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि वे खुद के घर (कांग्रेस) में झगड़ा करते हैं और झूठे आरोप प्रधानमंत्री मोदी जी व गृहमंत्री अमित शाह जी पर लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशानुसार प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन, पानी, राशन, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का वितरण कर लगातार तीन महीने तक आमजन एवं यात्रियों की सेवा की एंव कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले पुलिसकर्मी,चिकित्साकर्मी,मिडियाकर्मी आदि का सम्मान करके होंसला बढ़ाने का कार्य किया ।
भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा राजे सरकार द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई जो आम मजदूर कामदार किसान व आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई थी, अन्नपूर्णा अर्थात सभी प्राणियों का उदर पूर्ति करने वाली, भगवान शिव की अर्धांगिनी और भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की माता पार्वती का ही रूप अन्नपूर्णा है यह नाम गहलोत सरकार को अच्छा नहीं लगा, कांग्रेस सरकार जैसे ही सत्ता में आई उसने इसका नाम बदलने में 18 माह लगा दिया और कमजोर, मजदूर वर्ग ,दलित लोगों को इस योजना से वंचित कर दिया और नाम बदलने में 18 माह लगाकर अब इस योजना को बहुत ही निम्न रूप में शुरू किया है और रसोई का काम नाम दिया है ‘इंदिरा रसोई’ | गहलोत सरकार ने सिर्फ़ कोंग्रेस के एक राजनैतिक परिवार के नाम के कारण सिर्फ़ एक नाम बदलने में इतना समय लगा दिया इस दौरान कितने लोगों को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ा । “इन्दिरा का नाम इस युग में लोगों को कम याद रहता है अगर गहलोत को ताजा राजनैतिक फ़ायदा लेना था तो सोनिया या फिर प्रियंका रसोई नाम रखते शायद राजनैतिक फ़ायदा ज्यादा मिलता” । भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अभी भी जमानत पर हैं।


जिलाध्यक्ष सारस्वत ने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, कोरोना के कारण व्यापार व खेती तो ऐसे ही चौपट है ऊपर से कांग्रेस सरकार द्वारा ये बिजली के दामों में बढ़ोतरी ने किसानों एंव आम उपभोक्ताओं की कमर सी तोड़ दी है,बिजली के बिलों में अतिरिक्त पैसा उपभोक्ताओं को देना पड़ रहा है। फिक्स चार्ज के नाम पर आम उपभोक्ता से अधिक चार्ज एंव उद्योगों से एक बड़ी राशि वसूली जा रही है। इसी तरीके से प्रदेश में वीसीआर के नाम पर एक बड़ा खेल खेला जा रहा है, अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए चारो तरफ से हर स्तर पर सरकार किसानों को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अधिकांश किसानों ने बताया कि वीसीआर भरने के दौरान लाखों की उनको वीसीआर भरी जाती है, फिर सेटलमेंट के नाम पर उनको 25 प्रतिशत माफ करके 75 प्रतिशत पैसा उनसे वसूल कर रहे हैं, जिससे प्रदेशभर के किसानों में एक बड़ा आक्रोश है।
सरकार की अनदेखी के कारण टिड्डी से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए सारस्वत ने कहा कि टिड्डी हमले से किसानों को फसलों का भारी नुकसान हुआ है यदि समय रहते हुए राज्य सरकार ने खाका तैयार कर टिड्डियों को नष्ट नहीं किया होता तो किसानों को इतना भारी नुकशान नहीं होता टीड्डी से हुए नुकसान को लेकर सरकार से मांग है कि जल्द ही गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये |

error: Content is protected !!