Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ में पत्रकार बंधुओं का कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मान-भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़

आज भाजपा कार्यलय श्रीडूंगरगढ़ में पत्रकार बन्दुओ का कोरेना योद्धा के रूप में समान किया। भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में देश के चौथे स्तम्भ पत्रकार बन्दुओ का सम्मान साफा  ऒर शॉल ओढ़ाकर किया । सारस्वत ने मीडिया बन्दुओ का स्थान देश की भागीदारी में चौथे स्तम्भ के रूप में बताया ओर कहा की समाज मे सकारात्मक पत्रकारों की जरूरत हैं। जो आने वाले समय मे एक स्वस्थ समाज की नींव रख सके। कोरेना संकट काल मे जिस तरह जनता की सुरक्षा के लिए ओर सूचनाएं देने के लिए दिन रात एक कर दिया और कार्य काबिले तारीफ़ हैं साथ ही मेंं उन्होंंने कहा की आज पत्रकार बन्दुओ समान करके पूरे  भाजपा के कार्यकर्ता  गौरान्वित हैं इसी संदर्भ में रामगोपाल जी सुथार ,रामेश्वर पारीक,कुम्भनाथ जी सिद्ध ने अपने विचार रखे।

श्रीडूंगरगढ़ के पत्रकारों के रूप में विशाल स्वामी – पत्रकार दैनिकभास्कर,विजय महर्षि – पत्रकार,राजस्थान पत्रिका
महावीर सारस्वत- पत्रकार,राजस्थान पत्रिका
शुभकरण पारीक- पत्रकार,पंजाब केसरी,युग पक्ष
अशोक पारीक- 1st india रिपोर्टर
नारायण शर्मा-पत्रकार,नेशनल राजस्थान
पवन सारस्वत- श्रीडूंगरगढ़ लाइव (online न्यूज़)

बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में भाजपा टीम ने भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में किया सम्मान शामिल रहे पूर्व चेयरमैन रामेश्वरलाल पारीक,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
रामगोपाल सूथार,जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत,हेमनाथ सिद्ध,हरीकिशन बाहेती,मानमल शर्मा,विनोदगिरी गुसाँई,जगदीश गुर्जर,रमेश मुँधड़ा,मांगीलाल राठी,राधेश्याम तापड़िया,महेश राज़ोतिया,सन्तोष बोहरा,प्रदीप जोशी ,भवानी प्रकाश,नन्दु नाई ,विकास वर्मा,जितेन्द्र झाबक,अमित पारीक,श्यामसुन्दर सूथार,सुरेन्द्र चुरा,राजेश शर्मा,रजत आसोपा,आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!