श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 जून 2023।श्री श्याम सोनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व रखते हैं, आप न केवल एक सफल बिजनेसमैन हैं, बल्कि आर्ट ऑफ लिविंग के एक कुशल शिक्षक, योग प्रशिक्षक और मर्म चिकित्सा प्रशिक्षक भी हैं। आज से श्रीडूंगरगढ़ लाइव पर प्रतिदिन पाठकों से रूबरू हुआ करेंगे।
हारे वोही जो लड़े नही (प्रथम भाग )
(संघर्ष विजय के सुत्र)
हारे वो ही जो लड़े नही ।।
हम सब के जीवन मे मुश्किल समय व समस्याये आती ही रहती है, अक्सर हम ऐसे समय निराश होकर अपने आपको ,भाग्य को या भगवान को दोष देते हैं।
मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है ?
आइये इस पर मनन करते है और जवाब ढूंढते है ।
जीवन के संघर्ष प्रगति का सूचक है। जी हां ये संघर्ष ईश्वर की अनंत कृपा का संकेत है । ये ठीक इस तरह से काम करता है जैसे हमे हर उपहार एक पैकिंग मे मिलता है ,जब हम बोक्स खोलते है ,तभी उपहार मिलता है ।ये संघर्ष भी ईश्वर द्वारा दिये अनंत उपहारो की रेपिंग मात्र है ,ज्यों ही संघर्ष से पार पाते है ,सफलता का उपहार मिलता है ।
बस संघर्ष के समय मे शत प्रतिशत देते हुये लड़ना है ।
याद रहे –
हमारे पास जवाब पहले आते है।
सवाल -समस्या बाद मे आती है।
कोई भी समस्या हमारे सामर्थ्य से बड़ी नहीं
सो
हारे वही जो लड़ा ही नही ।
संघर्ष मे विजय के लिये कैसे लड़े ??
विपरीत समय मे विजय के 7 सुत्र
संकल्प
सहयोग
साधना
स्वध्याय
सत्संग
सेवा
समर्पण
कल से इन सात सुत्रो पर विस्तार से संवाद करेंगे। आपको हमारा प्रयास अगर उपयोगी लगा है तो सुझाव ,विचार ,सवाल के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये।
मंगल हो ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर