Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसान महापंचायत श्रीडूंगरगढ़ का जनसैलाब, कांग्रेस – माकपा और भाजपा के गठजोड़ के ताबूत में अंतिम कील – डॉ विवेक माचरा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 जून 2023।श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत के ऐतिहासिक आयोजन के लिए डॉ विवेक माचरा ने श्रीडूंगरगढ़ के देव तुल्य जवानों और किसानों का आभार जताया । डॉ विवेक माचरा ने श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग , जलदाय विभाग, सरकारी हॉस्पिटल , पुलिस थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता और शासन को किसी भी सूरत में आमजन के हितों पर कुठाराघात नहीं करने देंगे । डॉ विवेक माचरा ने रात के अंधेरे में दीवारों पर पोस्टर चिपका कर जाने वाले नेताओं को निशाना बनाते हुए कांग्रेस भाजपा के भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ फेंकने का आमजन से आह्वान किया।

डॉ विवेक माचरा ने श्रीडूंगरगढ़ में लंबित जीएसएस, ट्यूबवेलों के शीघ्र निर्माण , टोल मुक्त श्रीडूंगरगढ़ , किसानों को पूरा फसल बीमा क्लेम , जमीनों की नीलामी रद्द करने , रीको के निर्माण , समर्थन मूल्य पर खरीद , सरकारी स्कूलों में रिक्त पद भरने , हॉस्पिटल में सुचारू व्यवस्था , बीदासर रोड़ पर रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज, गांवों में लंबित अंडर ब्रिज , डेलवा से लाधड़िया सड़क सहित लंबित 50 से अधिक सड़कों के तत्काल निर्माण की मांगों को तत्काल पूरा करने का आह्वान किया ।

डॉ विवेक माचरा ने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देते हुए आमजन को विश्वास दिलाया कि सड़क पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।

देखे वीडियो…

error: Content is protected !!