Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एक बार फिर आया वन विभाग चर्चा में, 3 ट्रॉली छुपाये हुए मिले कोयले, वन विभाग से बड़ी खबर, देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 जून 2023। वन विभाग से एक बार फिर बड़ी खबर आई है।
गत दिनों वन विभाग की अवैध कटाई और कोयला बनाने की फैक्ट्री का मामला अभी तक ठंडा ही नहीं हुआ था कि वन विभाग से फिर एक बार बड़ी खबर सामने आई है।
गत कार्यवाही के सबसे बड़े सूत्र बने श्रीडूंगरगढ़ के युवा सामाजिक कार्यकर्ता, वन प्रेमी आनन्द जोशी और गणेश सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी के सामने स्थित वन विभाग की जमीन पर छुपाये गए  कोयलो की बड़ी खेप को ढूंढ निकाला है।

लगभग तीन ट्रॉली कोयले बरामद।

जीव रक्षा संस्था बीकानेर के अध्यक्ष मोखराम धारणिया, देवीलाल जाखड़ जीव रक्षा अध्यक्ष छत्तरगढ़, राकेश कड़वासरा, प्रेम धारणियां, पर्यावरण प्रेमी आनन्द जोशी, गणेश सिह राजपुत पर्यावरण प्रेमी मौजूद।

बताया जा रहा है कि वन विभाग की मिलीभगत से अवैध कटाई और कोयला बनाने वाली जगह से उनको गायब करके छुपाया गया है।

मोखराम धारणिया ने कहा कि पिछली कार्यवाही में पानी की टंकी, लकड़ी के बड़े बड़े गठो को भी यहां से गायब कर दिया गया है।

देखे पूरा वीडियो…

error: Content is protected !!