श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023। गीता पत्नि शिवरतन जाट ने अपने पति निवासी केऊ पुरानी के साथ थाने में उपस्थित होकर मुकदमा परिवार पर हुये जानलेवा हमले, आगजनी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि वह परिवार सहित पिछले 20 वर्षों से खातेदारी खेत में ढाणी बनाकर निवास करती है।इस खेत में से कुछ हिस्सा आज से एक माह पूर्व मूलाराम पुत्र रेवन्ताराम जाति जाट निवासी केऊ ने जुताई के लिए मांगा था जिसे मेरे पति ने देने से मना कर दिया। मूलाराम ने साजिश के तहत 04जून को दोपहर 2:00 बजे मूलाराम के लड़के भंवरलाल, गुल्लाराम, किसानाराम, बलराम, कोजाराम तथा मूलाराम का पोता हंसराज जाट निवासी केऊ दो ट्रैक्टरों पर हथिहारों से लेस होकर बाड़ के ऊपर से ट्रेक्टर कूदाकर आये और धमकी देते हुए टायर के नीचे देकर मारने का प्रयास किया। आरोपी मेरे साथ परिवार को भी मारने की धमकी दे रहे रहे थे। इसके बाद मेरे पति, मुझे और बेटे को बुरी तरह से पीटा। और जाते-जाते हमारे खेत में इंधन की लकड़ीया, चारा आदि की ढेरियों में आग लगाकर उन्हें जलाकर नष्ट कर दिया तथा गायों को बांधने के दो रस्से, दंताली. कुंडा आदि सामान भी उठाकर ले गये।पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर