Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मां चिल्लाय गौसेवा समिति में हुई मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा, चारा संग्रहण केंद्र का हुआ उद्घाटन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जून 2023। मां चिल्लाय गौ सेवा समिति झंझेऊ-सेरूणा में राधाकृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही दस हजार वर्गफुट के चारा संग्रहण केंद्र का उद्घाटन किया गया।


रतन ने बताया कि स्वामी विमर्शानन्द गिरी मठाधीश श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवगढ़, शिवबाड़ी, बीकानेर के मठाधीश मुख्य अतिथि के रूप में इस आयोजन का हिस्सा बने। सिद्ध ने बताया कि 8 जून को वैदिक रीति रिवाजों एवं यज्ञ मन्त्रो सहित श्री राधाकृष्ण की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों द्वारा की गई।श्री डूंगरनाथजी, शिव धोरा (शेरूणा) श्री सूरजमालसिंह, निमराणा अध्यक्ष-गौसेवा संघ, बीकानेर ने भी इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


6 जून को प्रातः 9 बजे से एक दिवसीय अखंड सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रखा गया।
इस आयोजन में मां चिल्लाय गौ सेवा समिति के अलावा समस्त ग्रामवासियों ने अपनी भक्तिमय उपस्थिति दर्ज कराई।

लालनाथ सिद्ध की यजमानी में हवन पूजा सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!