Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आज है किसानों की महापंचायत, क्षेत्र से जुटेंगे किसान और जवान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 जून 2023।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल राज्य की अशोक गहलोत सरकार को प्रदेश के किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने,भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, फसली बीमा का समय पर पूरा क्लेम दिलवाने, सरकारी महकमों में रिक्त पदों को पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओ से भरने, सभी बेरोजगारो को समय पर भत्ता देने, लंबे समय से डिमांड भरे हुए कृषि कनेक्शन जारी करने,निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नहरी पानी से सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने, बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कानूनी कार्यवाही करवाने, पेट्रोल -डीजल की कीमतों को कम करवाने सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की भी पेयजल, सड़क सहित स्थानीय सार्वजनिक समस्याओं पर घेरेंगे। कार्यक्रम में आरएलपी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित प्रदेश भर के आरएलपी नेताओ के साथ क्षेत्र के आरएलपी नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दानाराम घिंटाला व डॉक्टर विवेक माचरा करेंगे संबोधित। बीकानेर जिले के सभी क्षेत्रों से किसान और युवा इस महापंचायत में भाग लेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव पर देखे सीधा प्रसारण

https://www.youtube.com/@Shridungargarhlive

error: Content is protected !!