Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

Concept Classes ने दिया श्रीडूंगरगढ़ टॉपर, प्रतिभाओं का किया सम्मान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ के निजी कोचिंग संस्थान कॉन्सेप्ट क्लासेज ने 10th & 12th कक्षाओं के कस्बे में शानदार परीक्षा परिणाम दिये। 

कॉन्सेप्ट के डायरेक्टर आनन्द दाधीच ने बताया कि उनके संस्थान से 10th कक्षा की गरिमा प्रजापत ने श्रीडूंगरगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था की शिक्षण पद्धति को श्रेष्ठ साबित किया है।आनन्द ने बताया कि इसके अलावा वीरेन्द्र घीया ने 96.5% और कृतिका कांकरवाल ने 92.67% अंक प्राप्त किया है और संस्थान के सभी छात्र 60% से ऊपर अंक लेकर आये।

आनन्द ने बताया कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों इरफान अली – 95.80%, गौरव सारस्वत – 88.60% अंक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान के 12th के सभी 28 विज्ञान संकाय के छात्र सरकारी विद्यालयों के नियमित विद्यार्थी है और सभी ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया है।

आज स्थानीय पेड़ीवाल गेस्ट हाउस में संस्थान के टॉपर्स और सभी छात्रों का सम्मान समारोह रखा गया जिसमे शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों पुजारी सीताराम जी आसोपा, भाजपा नेता शिप्रसाद तावणियाँ, रमेश शर्मा, उर्मिला घीया, संगीता पेड़ीवाल, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, रमेश राजपुरोहित, एड. महेंद्र आचार्य ने उपस्थित होकर सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

error: Content is protected !!