Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत पहुंचे लखासर टोल, धरना रहेगा जारी…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 19 जून 2023।लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति ने आज धरने के तीसरे दिन धरना स्थल पर महापड़ाव डाला जिसमें काफी अधिक संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।श्रीडूंगरगढ़ जनसभा में जाते वक्त केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर समिति के सदस्यों से वार्ता की तथा आश्वासन दिया की कल ही जिला कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों से बात करके प्रस्तावित क्षेत्र टोल मुक्त्त कियें जायेंगे।

लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि कोई भी किसी तरह की अफवाह ना फैलाये, धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि टोलमुक्त ना हो जाये। केंदीय मंत्री ने कहा है कि वे टोल प्रशासन द्वारा की जा रही वसूली असंगत है। संबंधित अधिकारियों से बैठक करके लखासर टोल के 20 किलोमीटर क्षेत्र को टोलफ्री किया जाएगा।

आज धरने पर बीकानेर देहात भाजपा पूर्व अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, हेमनाथ जाखड़, सुनिल तावणिया, ओशो जिज्ञासु सिध्द, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह राठौड़, तोलाराम जाखड़, विवेक माचरा, श्रवण सारस्वत, पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, पुनरासर सरपंच प्रकाश नाथ, भागीरथ सिंह झंझेऊ, जगदीश गोदारा, कुनणाराम सारस्वत, सुरेन्द्र स्वामी, भंवरलाल खिलेरी, भागुनाथ , मेघाराम दुसारणा, लाल चन्द हेमासर, श्रवण सोनी भोजास, पेमाराम कुलडिया मणकरासर, रामनिवास सुडसर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!