श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 जून 2023। भाजयुमो पदाधिकारियों और सदस्यों ने उपखण्ड अधिकारी को आज वन विभाग भूमि पर हुई अवैध कटाई पर ज्ञापन देते हुए उनसे कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
भाजयुमो के देहात जिलाध्यक्ष भवानी तावणियाँ ने बताया कि वन विभाग के जमीन से हरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करके उन पेड़ों से अवैध रूप से कोयला निर्माण करके उसे बेचकर गोरख धंधा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाना चाहिए। वन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग की कई बीघा जमीन से हजारों पेड़ों को काटकर उन्हें भट्टी में जलाकर और उसे कोयला बनाकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था जिसका विरोध वन्य प्रेमियों सहित है अन्य संगठनों ने भी किया है और हम प्रशासन से यह मांग करते हैं की जो भी आरोपी इस अवैध प्रकरण में शामिल है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, महामंत्री किशन पुरी, उपाध्यक्ष योगेश सारस्वत, भवानी सिंह, मनीष गिरी एवं विजय सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी