Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आज का दिन ऐतिहासिक, श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर का पट्टा जारी, अब सिर्फ निर्माण स्वीकृति शेष

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जून 2023।श्रीडूंगरगढ़ की जनता के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा विभाग को निःशुल्क पट्टा सौंपा गया।

विवादित रही है जमीन…
आज जिस जमीन का पट्टा ट्रॉमा सेंटर के लिये सौंपा गया वो जमीन पिछले काफी सालों से विवादित रही है। इस 1.6 हेक्टेयर की जमीन पर पुलिस चौकी अस्थाई रूप से बनाई हुई थी। यह जमीन दो संप्रदायों के आपसी विवाद के कारण काफी विवादित रही है और हमेशा से ही चर्चित रही है। इस जमीन पर दोनों संप्रदाय अपना-अपना दावा पेश करते रहे हैं, जिस कारण इस जमीन को तत्कालीन उपखंड अधिकारी द्वारा अपने अधीन ले लिया गया था। कस्बे वासियों एवं दोनों संप्रदायों के प्रतिष्ठित और बुद्धिजीवी लोगों का विचार था कि यह जमीन सार्वजनिक हितार्थ प्रयोग में ली जाए। जब राज्य सरकार के इस अंतिम बजट में श्री डूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर एवं उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की गई तब श्री डूंगरगढ़ ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र में सिर्फ एक ही चर्चा थी कि ट्रॉमा सेंटर इस विवादित जगह पर बनाकर दो संप्रदायों के विवाद को समाप्त किया जाए और आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाया जाए। इसकी पहल दोनों संप्रदायों के बुद्धिजीवियों ने की और इस जमीन पर ट्रॉमा सेंटर बने इसके लिए अपनी लिखित सहमति प्रदान कर दी।
आज श्रीडूंगरगढ़ में इस कार्य के लिये हर तरफ से सराहना मिल रही है।

ये बने गवाह
भाजपा नेता एवं पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने नगर पालिका द्वारा जारी किए गए इस पट्टे पर साक्षी गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।

सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद…

आज नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मानमल शर्मा के द्वारा जब श्री डूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एसके बिहाणी और बीसीएमओ जसवंत सिंह को पट्टा सुपुर्द किया गया तब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
भाजपा पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत,विधायक के निजी सचिव संदीप चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवप्रसाद स्वामी, श्यामसुंदर पारीक, विश्व हिंदू परिषद से भंवरलाल दुगड़, संतोष बोहरा, नवरत्न राजपुरोहित, नगरपालिका के उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद जगदीश गुर्जर, अरूण पारीक, विक्रम सिंह शेखावत, रजत आसोपा, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, महेश राजोतिया, त्रिलोक नायक, सुभाष जावा, वासुदेव सारस्वत सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

अब ये पट्टा बनने के बाद श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब शेष कार्य सरकार और भामाशाह का है कि वे कब तक इसका निर्माण शुरू करवाये।

error: Content is protected !!