Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शराब ठेकेदार के साथ गाड़ी रुकवाकर मारपीट, मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जून 2023।  भंवरलाल पुत्र तोलाराम जाट निवासी कल्याणसर नया ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उसका एक शराब का ठेका है। वह  5 जून को पिकअप से बीकानेर से शराब लेकर आ रहा था। रात को 9 बजे के करीब जब कल्याणसर पुराना में दानाराम जाट के घर के पास को पहुचा तो आरोपी गण सांवरमल पुत्र शेराराम, रामचन्द्र पुत्र वीरबलराम जाट निवासी कल्याणसर पुराना व एक अन्य जो कि शराब पीये हुये थे। जिन्होने मेरी गाडी को रुकवाया और शराब की मांग की। मेरे मन करने पर मुझे गाली देने लग गए और आरोपी सांवरमल ने मेरा हाथ पकड़कर गाडी से नीचे पटका व सभी आरोपियों ने खाली बोतलो से मेरे सिर व दाहिने हाथ पर मारी जिससे मेरे हाथ मे बोतल के कांच चुभ गये। मेरे शोर करने पर रामनिवास पुत्र मांगीलाल जाट निवासी कल्याणसर नया भागकर आया और मुझे छुड़वाया। आरोपियों ने मेरी जेब से 10000 रुपये व पिकअप में से लगभग 10 पेटी शराब जबरदस्ती निकालकर ले गये। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच हेडकॉन्सटेबल आवड़दान को सौंपी है।

error: Content is protected !!