श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जून 2023। भंवरलाल पुत्र तोलाराम जाट निवासी कल्याणसर नया ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उसका एक शराब का ठेका है। वह 5 जून को पिकअप से बीकानेर से शराब लेकर आ रहा था। रात को 9 बजे के करीब जब कल्याणसर पुराना में दानाराम जाट के घर के पास को पहुचा तो आरोपी गण सांवरमल पुत्र शेराराम, रामचन्द्र पुत्र वीरबलराम जाट निवासी कल्याणसर पुराना व एक अन्य जो कि शराब पीये हुये थे। जिन्होने मेरी गाडी को रुकवाया और शराब की मांग की। मेरे मन करने पर मुझे गाली देने लग गए और आरोपी सांवरमल ने मेरा हाथ पकड़कर गाडी से नीचे पटका व सभी आरोपियों ने खाली बोतलो से मेरे सिर व दाहिने हाथ पर मारी जिससे मेरे हाथ मे बोतल के कांच चुभ गये। मेरे शोर करने पर रामनिवास पुत्र मांगीलाल जाट निवासी कल्याणसर नया भागकर आया और मुझे छुड़वाया। आरोपियों ने मेरी जेब से 10000 रुपये व पिकअप में से लगभग 10 पेटी शराब जबरदस्ती निकालकर ले गये। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच हेडकॉन्सटेबल आवड़दान को सौंपी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी