श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जून 2023। विश्व पर्यावरण दिवस पर कस्बे में लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गर्मियों की छुट्टियों में ननिहाल आने वाले बच्चों के साथ उनकी नानी ने अपनी बेटी और दोहिती को भी साथ लिया और तीन पीढ़ियों ने एक साथ पौधरोपण करके आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता बताई।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूडसर बैकुंठ धाम में किया गया वृक्षारोपण
सूडसर उप तहसील क्षेत्र के सूडसर गांव में आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूडसर की मुक्तिधाम में पौधारोपण किया गया।श्मशान भूमि में 101 पेड़ लगा कर उनको बड़ा करने की जिम्मेदारी ली।

इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक लालू राम वकील साहब, भंवर लाल भादू, लक्ष्मण राम खोड, श्री राम खोड, मोहनलाल भादू , अंकू राम भादू , नेनकराम भादू, राधाकिशन भादू, लेखराम भादू, मांगीलाल स्वामी और गांव के उपसरपंच दुर्गा राम जी भादू शामिल रहे।
भारत विकास परिषद, नगर इकाई ने पर्यावरण दिवस पर 51 पौधे लगाए
भारत विकास परिषद की नगर इकाई शाखा के सदस्यों द्वारा आज स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर, जय नारायण व्यास कोलोनी में विद्यालय व संघ के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय में गुलमोहर, जामुन, अर्जुन छाल, करंज, चक्रेशीया, पिलखन, मोलसरी इत्यादि विभिन प्रजाति के इक्यावन पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस को सार्थकता प्रदान की गई। कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता, संरक्षक सुभाष मित्तल,सचिव प्रदीप सिहं चौहान, अध्यक्ष श्री हरिकिशन मोदी ने बताया कि इन पौधों को नियमित रूप से पानी मिलता रहे इसके लिए ड्रिप सिस्टम कि भी व्यवस्था कि गई है।
इकाई के वित्त सचिव श्री राजीव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नगर इकाई के डॉ वेदप्रकाश गोयल, श्री नारायण शर्मा, श्री नवनीत जैन, श्री राजेंद्र गर्ग, श्री चन्दन स्वामी, अनिल टुटेजा, श्री देवेंद्रसिंह भाटी. श्री ललित बलेचा, श्री टेक चंद जी बरड़िया, श्री गोमाराम, श्री भुवनेश यादव, श्री ॐ प्रकाश मोदी, श्री सुरेन्द्रसिहं यादव, श्री नारायण सिंह, श्री अंगद, श्री अमरीश, श्री परमेश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल