Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

नागरिक विकास परिषद् श्री डूंगरगढ़ द्वारा स्वाधीनता दिवस पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । संस्था मंत्री विजयराज सेवग के कथनानुसार यह शिविर स्व श्री रामेश्वर लाल जी जोशी एवम् स्व श्री मती पाना देवी जोशी की पूण्य स्मृति में श्री जय किशन बाबू लाल जोशी के आर्थिक सौजन्य से परिषद् के खुद के भवन एन वी पी भवन में आयोजित किया गया
शिविर प्रभारी श्री रमेश कुमार प्रजापत ने बताया कि उक्त शिविर में 350 रक्त दाताओ ने रक्तदान हेतु पंजीयन करवाया जिसमे 280 रक्त दाताओ ने चिकित्सको की राय पर रक्तदान किया । महिला रक्तदाताओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । उनकी संख्या भी लगभग 30 थी । शिविर के उदघाटन सत्र में मुख्य अथिति एवम् उदघाटन कर्ता देहात भाजपा अध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत ने दानदाता परिवार और परिषद् द्वारा किये जा रहे समाजोपयोगी पर हितार्थ सेवा कार्यो की खूब सराहना की

। श्री महावीर अवालिया ने परिषद् द्वारा 1976, 77 से किये जा रहे सेवा कार्यो को मील का पत्थर बताया । संस्था मंत्री विजयराज सेवग ने बताया की संस्था अपनी स्थापना से ले कर अब तक विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक खेलकूद क्षेत्र में सक्रिय रही है विभिन्न प्राकृतिक आपदाओ यथा अतिवृष्टि अन्नावृष्टि में पीड़ित परिवारो की यथा संभव सहायता की । संस्था अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गुरनानी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संस्था वर्तमान में एम्बुलेन्स सेवा शव वाहन सेवा शव फ्रीजर सेवा आकस्मिक दुर्घटना सहायता चिकित्सकीय उपकरण यथा एयर बेड सर्जिकल बेड न्यूमिलाइजर ऑक्सीजन सिलेंडर वेंटिलेटर व्हील चेयर आदि जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाते है । शिविर के समापन समारोह में पी बी एम् अस्पताल बीकानेर की ब्लड बैंक टीम ने परिषद् और दानदाता परिवार को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया । दानदाता परिवॉर की तरफ से ब्लड बैंक टीम के प्रत्येक सदस्य को भारत माता की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया गया । शिविर के दोनों सत्रो में श्री शिव कुमार स्वामी श्री गुलाब चंद स्वर्णकार श्री हरी प्रशाद बाहेती कुम्भनाथ सिद्ध ,तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति अध्यक्ष जनजागृति मंच श्रीडूंगरगढ चेयरमैन कच्ची बस्ती सुधार समिति नगर पालिका श्री डूंगरगढ़, पूर्व पार्षद श्री तुलछीराम चोरडिया कांग्रेस सेवादल के विमल भाटी राधेश्याम जोशी धनराज पारीक मानमल शर्मा परिषद् के उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रशाद स्वामी आदि अनेकानेक प्रबुद्धजन मौजूद थे । शिविर में जोशी परिवार के श्री प्रदीप जोशी और उनकी टीम ने तथा परिषद् के कार्यकर्ताओ ने शिविर में सेवाएं दी । कार्य क्रम का संयोजन परिषद् के उप मंत्री श्री रणवीर सिंह खिची एडवोकेट ने किया । शिविर में युवा वर्ग में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला ।

error: Content is protected !!