Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजलि दी।


भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि परश्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत के घर पर अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी , आज क्षेत्र में सख़्त लॉक डाउन के कारण शोशल डिस्टेन्स एंव सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एंव पार्टी के दिशा निर्देशानुसार घर पर ही अटल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें श्रीडूंगरगढ़ शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश,राहुल,आशीष भी शामिल रहे ।
आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के मोमासर,देहात,शहर एंव बापेउ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर ही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को याद किया ओर शोशल साइट के माध्यम से अटल जी की कार्यशैली, उनकी लिखी कविताएं शेयर की इस दौरान शहर अध्यक्ष महावीर जी ने अटल जी एक कविता से कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर समान भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया-
बाधाएँ आती है आये
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा ।।

error: Content is protected !!