श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 जून 2023। बीकानेर में कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की योजनाओ का प्रसार करने का आह्वान किया। श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और राजस्थान के सहप्रभारी काजी निज़ामुद्दीन से मुलाकात की और स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत करवाया।

सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, श्रीमती नसीम अख्तर, भू दान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, केशकला बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र गहलोत, भीम संस्थान के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल और शहर जिलाध्यक्ष श्री यशपाल गहलोत सहित कांग्रेस संगठन के सैंकड़ों निष्ठावान कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश