

बीकानेर कोरेना लगातार अपना गांव पसार रहा हैं आज रविवार का दिन हैं सम्पूर्ण शहर में कर्फ्यू हैं फिर भी कोरेना पर कर्फ्यू काम नही कर रहा हैं आज पहली रिपोर्ट में 26 पॉजिटिव मामले आये है और अभी अभी आई रिपोर्ट में 6 ओर पॉजिटिव आये है बीकानेर में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3249 हो चुकी है। शनिवार तक कुल 2480 लोग इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। शहर में रविवार को आये 26 नये मामलों सहित कुल 704 एक्टिव केस हो चुके हैं। अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

![]()











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल