Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सज गया है पंडाल, तैयार है मंच, कल आयेंगे भारत के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ लाइव करेगा पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 मई 2023। सज रहे पंडाल, तैयार हो रहा है मंच। कार्यकर्ता लगे हुए जोर शोर से, क्योंकि आ रहे हैं हिंदुस्तान के नवनियुक्त कानून मंत्री, बीकानेर के लोक लाडले और लोकप्रिय सांसद अर्जुनराम मेघवाल।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके स्वागत तैयारी के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खास सिपहसालार भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अर्जुनराम मेघवाल के कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आगमन पर श्री डूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नेताओं द्वारा उनका स्वागत सत्कार और नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। माननीय मंत्री जी सड़क मार्ग से सुबह 9 बजे श्रीडूंगरगढ़ आएंगे, उससे पहले कीतासर और बिग्गा गांव में ग्राम वासियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के बाद घूमचक्कर से भव्य स्वागत जुलूस के रूप में बेंड बाजो के साथ मुख्य बाजार से होते हुए तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा और भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के वरिष्ठ जनों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रात-दिन एक करके उनके स्वागत सत्कार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। श्रीडूंगरगढ़ लाइव इस पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण अपने यूट्यूब चैनल पर करेगा।  https://www.youtube.com/@Shridungargarhlive

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के पूर्व देहात जिलाअध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, विनोदगिरी गुसाँई, बृजलाल तावणियाँ, भाजपा युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ की अगुवाई में पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, रजत आसोपा, लोकेश गोड, भरत सुथार, कन्हैयालाल पुरोहित, श्यामसुंदर पारीक, फुसाराम पारीक, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रामेश्वर पारीक, महेंद्रसिंह राजपूत सहित भाजपा कार्यकर्ता पूरे आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है । कल श्री डूंगरगढ़ साक्षी बनेगा अपने लोक लाडले सांसद और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नागरिक अभिनंदन का। भाजपा नेताओं ने पूरे क्षेत्र से आह्वान किया है कि वह अपने लोक लाडले सांसद के स्वागत में तेरापंथ भवन पधारे।

error: Content is protected !!