Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा सोशल मीडिया विभाग का जयपुर में संवाद कार्यक्रम, श्रीडूंगरगढ़ से बृजलाल तावणियाँ ने लिया हिस्सा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ के युवा समाजसेवी और भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ ने जयपुर के होटल शकुन में आयोजित भाजपा सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित इन्फ्लुएंसर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय पीयूष गोयल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर ग्रामीण से सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व सुश्री पुनम महाजन ने अपने अनुभव साझा किए और आये हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समाजसेवी और भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की सोशल मीडिया टीम को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया ओर बीकानेर संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत की बेहतर कार्य व सहभागिता के लिए प्रशंसा की। प्रदेश संयोजक डॉ जोगेंद्र सिलोर ने सभी का आभार जताया । आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिये कमर कसने व मोदी जी की नो साल बेमिसाल का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया । बीकानेर संभाग से इस कार्यक्रम में अनिल नागौरी, मुकेश सोनी, सुदेश राजस्थानी, अजय काजला, राजेन्द्र स्वामी, गणेश रांकावत, नरेंद्र भारद्वाज, गौतम पारीक (गौटी) मनोज सारस्वत, खीयाराम सेन ने हिस्सा लिया। अनिल नागौरी और मुकेश सोनी ने मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर आये हुए सभी मेहमानों का मन मोह लिया।

error: Content is protected !!