Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ग्राम पंचायत कीतासर भाटियान में विधायक महिया ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण, कीतासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़विधायक गिरधारी लाल महिया ने आज तहसील की ग्राम पंचायत कीतासर भाटियान में करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। विधायक महिया ने कीतासर में नेशनल हाईवे पर पीएचसी भवन का शिलान्यास कर भवन निर्माण का अवलोकन किया।

इसके बाद विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में कीतासर भाटियान सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल पूनियां ने पीएचसी के अलावा अन्य विकास कार्यों की सौगात दिलवाकर धरातल पर लागू करने के लिए क्षेत्रीय विधायक का माला व साफा पहनाकर ग्रामीणों की तरफ से आभार जताया और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत-सम्मान किया।

इसके अलावा कीतासर भाटियान बस स्टैंड पर 5 लाख से नवनिर्मित प्रवेश द्वार, पीएचईडी विभाग द्वारा 20 लाख से नवनिर्मित ट्यूबवेल, रामदेवजी मंदिर क्षेत्र में 10 लाख की लागत से सी.सी.ब्लॉक निर्माण कार्य, भाखड़ा टावर से राजपूतों के मोहल्ले की ओर, राजपूत श्मशान भूमि से पुराने कुएं की ओर, पुराने कुएं से राउमावि की ओर व 33 केवी जीएसएस की ओर करीबन 1.50 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सी.सी.ब्लॉक सड़कों का लोकार्पण किया। साथ ही बावरी मोहल्ले में 15 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

विधायक महिया ने बताया कि ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती में कीतासर सहित आसपास के गांवों के लिए अहम कड़ी होगा। इस पीएचसी भवन निर्माण में लगभग 2.25 करोड़ की लागत आयेगी।

कीतासर भाटियान में विधायक महिया द्वारा किये गए लोकार्पण कार्यक्रमो में पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, कुंतासर सरपंच ओंकारमल नायक, सोनियासर मीठियां सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, इंदपालसर गुसांईसर सरपंच हरीराम, आडसर सरपंच शिव जोशी, कल्याणसर पुराना सरपंच ताजूराम नायक, नोसरिया सरपंच किशन, पं.स.स. ओमप्रकाश नायक, नारायणनाथ, एडवोकेट श्याम जी आर्य, पूर्व सरपंच पुरखाराम बींझासर, रतनसिंह राठौड़, लालनाथ सिद्ध, समुद्रसिंह व हुकमाराम, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष तोलाराम चोटिया व हुकमाराम डूडी, मोडाराम तर्ड़, नत्थूनाथ मंडा, जगमाल सिंह, माकपा प्रत्याशी पेमाराम नायक, त्रिलोकचंद नायक, भंवर प्रजापज, विवेक लावा, डूंगर जी महिया, भंवर लाल सारण, कमल करवा, आनंद मारू, मंगतू राम वाल्मिकी, चिकित्सा अधिकारी आयुष जानूं व सहीराम धत्तरवाल सहित सैंकडों की संख्या में कीतासर के आमजन व महिलाएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!