श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 मई 2023।मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेशाध्यक्ष एव समाजिक सामाजिक कार्यकर्ता स्व. बिमल चोरड़िया के आकस्मिक निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आज 28 मई को गौतम निवास पर श्रद्धांजलि सभा का रखी गयी।

फ्रेंड्स ग्रुप के पार्षद पवन उपाध्याय ने बताया कि स्व. बिमल चोरड़िया विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाते थे।सामाजिक सुहृदय के व्यक्तित्व थे। वे पितातुल्य स्नेह रखते थे।

फ्रेंड्स ग्रुप अध्यक्ष हीरालाल पुगलिया ने कहा कि चोरड़िया के जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसका एक हाथ ही चला गया है। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड ने कहा कि समिति के अध्यक्ष होने के अलावा वो मेरे गार्जियन और सलाहकार थे।
आपणो गांव श्री डुंगरगढ़ सेवा समिति के शूरवीर मोदी, शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि,रमेश कुमार व्यास , रवि नायक, श्रेयांश कुण्डलिया, जेठाराम लोहमरोड, मेघराज आंवला, मनोज माली,नीरज प्रजापत भगवानाराम कालवा, गौरीशंकर माली, प्रेम बुच्चा, बाबूलाल रेगर, संजू रेगर, रामावतार शर्मा, श्रवन , मुरारी माली, भेरू सोनी, विमल शर्मा, सुभाष जावा आदि सदस्य मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल