श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में कुछ दिन पूर्व ही बाडेला गांव में एक जमाई द्वारा अपने ससुर की हत्या करने के हादसे से उबरे ही नही थे कि श्री डूंगरगढ़ मैं एक और जघन्य हत्या कांड हो गया। यह भी शराब के नशे में ही आपसी रिश्तेदारो में किया गया हत्याकांड है।
घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियां की है। जहाँ एक बुजुर्ग की उसके परिजनों ने ही शराब के नशे में पीटकर जान ले ली। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोमन्दराम पुत्र जोधाराम मेघवाल की शुक्रवार रात खेत में शराब के नशे में उनके परिजनों द्वारा ही हत्या कर दी गई। पुलिस को शनिवार दोपहर को जैसे ही सूचना मिली थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने पुलिस बल को तुरन्त मौके पर रवाना किया। पुलिस ने मौके का मुआवना किया और संदिग्ध को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों के साथ जगह-जगह दबिश दी। पुलिस द्वारा दो आरोपियों रावताराम पुत्र गोधुराम मेघवाल और बीरबलराम पुत्र दुर्गाराम को राउंड अप किया गया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दोनों ही आरोपी मृतक के रिश्तेदार है। तीनों ही शराब के आदी होने के कारण एकसाथ उठते-बैठते है। शुक्रवार को तीनों ने जमकर दारू का सेवन किया। उसके बाद किसी बात को लेकर आरोपी रावतराम और बीरबलराम ने गोमन्दराम को लाठियों से पीटा। वीरान खेत में वारदात को अंजाम देने के कारण दोपहर तक किसी को पता नहीं चला। बाद में जब गोमन्दराम घर नही पहुंचा तब परिवार के लोगों ने गोमन्दराम की खोज की तो दुर्गाराम के खेत में उसका शव मिला। मृतक के पुत्र भजनलाल मेघवाल ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि पुलिस द्वारा आगे का अनुसन्धान किया जा रहा है।
जाने पुलिस द्वारा देर रात्रि तक कि गयी कार्यवाही को उन्ही की जुबानी…










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर