श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 मई 2023।राजस्थान में अब तब का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह हुआ है। यह विवाह राजस्थान का ही नहीं बल्कि देश दुनिया को सबसे बड़ा सामूहिक विवाह माना जा रहा है। इसीलिए आयोजकों ने लंदन से गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वालों को भी बुलाया। इस विवाह की तैयारी करीब एक महीने से की जा रही है और विवाह का आयोजन कल 26 मई को हुआ। बांरा शहर में हुए इस आयोजन के लिए सात दिन से भट्टियां चल रही हैं और लगातार मिठाईयां और नमकीन बन रही है। इस आयोजन में करीब पांच लाख मेहमानों के आने का अनुमान है।
खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली शादी (सामूहिक विवाह) के हजारों लोग गवाह बने हैं। बारां NH 27 के पास इस सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। एक साथ 2222 वर-वधु यहां हमसफर बने हैं। इनमें से 2111 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिए हैं और 111 जोड़ों ने मुस्लिम निकाह पढ़ा है।
वरमाला कार्यक्रम में पहुंचे सीएम गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी
वरमाला कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए। वर वधु को आशीर्वाद देने ये सभी नेता हेलीकॉप्टर से बारां पहुंचे। हजारों की तादाद में हाड़ौती समेत राजस्थान भर से अन्य राज्यों से दूल्हा-दुल्हन के जोड़े और उनके मेहमान सम्मेलन में पहुंचे हैं। ऐसे में सड़कों के साथ मोबाइल नेटवर्क तक जाम हो गया।











अन्य समाचार
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा