श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ के मोमासर गांव में आज सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे पूर्व रात्रि में प्रसिद्ध गायकों द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। सुबह हवन एवं सनातन संस्कृति के विधि विधान से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व देहात जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, खुमाणचन्द सुथार, लक्ष्मण राम सुथार, तोलाराम सुथार, गोपाल राम सुथार, किशन लाल, गोपाल सुथार,फुसराज, भैराराम सुथार ठुकरियासर, चंपालाल खोखा, मुकनाराम नागल, सीताराम मायल एवं पार्षद भरत सुथार के साथ ग्राम मोमासर के वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज के गणमान्यजनों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व देहात जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि समाज में कुरीतियों को मिटा कर अच्छे कार्य के साथ शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।समाज मे राजनैतिक चेतना होनी बहुत जरूरी हैं। पूर्व सरपंच तिलोकचंद सुथार ने कहा राजनीतिक रूप से हमारा समाज पिछड़ा हुआ है। हम सब मिलकर अच्छे कार्य करे और समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करे।कार्यक्रम का संचालन श्रवण नाई ने किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल