

कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का हुवा निधन, अचानक गिरकर हुए थे बेहोश
कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है. उनकी पहचान कांग्रेस के तेर तर्रार प्रवक्ता तौर पर की जाती थी. उन्हें टीवी डिबेट अक्सर देखा जाता था जहां वो अपनी पार्टी का रुख पुरजोर तरीके से रखते थे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का हृदयगति रुकने से अचानक देहांत हो गया है.पार्टी की ओर से एक ट्वीट में उनके निधन की सूचना देते हुए संवेदना प्रकट की गई है.
![]()

ट्वीट में लिखा गया है, “हम श्री राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हैं. एक निष्ठावान कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर राजीव त्यागी की असामयिक मृत्यु को अपूर्णीय क्षति बताया है.
उनके निधन पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. ये उनके जाने की उम्र नहीं थी. बिहार कांग्रेस के सीनियर नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, “मेरे मित्र सहयोगी कर्मठ प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ. असमय मौत की खबर ने झकझोर दिया है…ॐ शांति.’’
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘’विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं रहे. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में डिबेट भी किया. जीवन बहुत ही अनिश्चित है …अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.”











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण