Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सियासी संकट से उबरने की कोशिश में जुटे राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो रहा है.

सियासी संकट से उबरने की कोशिश में जुटे राजस्थान में कोरोना (COVID-19) बेकाबू हो रहा है. प्रदेश में अब तक 55,482 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इनमें से 821 की मौत  हो चुकी है.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना (COVID-19) का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना के नये केसेज आने का आंकड़ा अब 1200 को भी पार कर गया है. मंगलवार को एक ही दिन में 1217 केस सामने आये. वहीं बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में 595 और नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 55 हजार को पार कर गया है. प्रदेश में अब तक 55,482 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 821 की मौत (Death) हो चुकी है. कोरोना से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक राज्यभर में 10 लोगों की मौत हो गई. अभी करीब 14 हजार कोरोना मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

प्रदेश में अब तक 40,558 केस पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 37,917 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल 14,103 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 8707 प्रवासी पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में जोधपुर प्रदेश पहले स्थान पर है. यहां अब तक 8378 और राजधानी जयपुर में 6700 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं अलवर में 5379, पाली में 3258, कोटा में 3072, भरतपुर में 3016, अजमेर में 2744, बीकानेर में 2787, बाड़मेर में 1822, नागौर में 1801, उदयपुर में 1719, सीकर में 1643 और धौलपुर में 1623 मरीज पाये जा चुके हैं.

error: Content is protected !!