Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महाराणा प्रताप जयंती उत्सव मनायेगी क्षत्रिय सभा, भामाशाह होंगे सम्मानित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मई 2023। 22 मई 2023 महाराणा प्रताप जयंती उत्सव को समारोह के रूप में मनायेगी बीकानेर की क्षत्रिय सभा सम्भागीय कार्यकारिणी।

क्षत्रिय सभा इस सामाजिक समारोह में श्री करणी राजपूत विश्राम गृह, बीदासर हाऊस के विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों में सहयोग करने वाले गणमान्यजनों का ‘भामाशाह सम्मान’ करेगी। इसके साथ ही समाज के वे गणमान्यजन जो कि विभिन्न संगठनों में पदाधिकारी निर्वाचित या मनोनीत हुए हैं उनका भी सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। संभागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया ने बताया कि इस गरिमामयी सामाजिक आयोजन में संभागभर के क्षत्रिय सरदार एक जाजम पर एक बैनर तले एकत्रित होंगे।

 

error: Content is protected !!