श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मई 2023। कस्बे के कालू पास में वार्ड नंबर 1 में कल शाम को एक बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वार्ड के एक ट्रांसफार्मर में भीषण गर्मी के कारण आग लग गई। वार्ड के युवाओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उस आग को प्रशासन और दमकल के आने से पहले मिट्टी डालकर बुझाया। इसके बाद मोहल्ले में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक पक्ष ने उस जगह स्थित ट्रांसफार्मर को वहां से हटाने के जिद पकड़ ली। देर रात्रि तक मोहल्ले वासी बिना लाइट रहे। इस भीषण और चिपचिपाती गर्मी में लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया। वे लोग गलियों में एकत्रित हो गए। तब नगरपालिका के उपचुनाव में माकपा प्रत्याशी रहे त्रिलोक चंद नायक ने विधायक महिया से फोन पर वार्ता की और प्रशासन द्वारा आधी रात को ट्रांसफार्मर को बदला गया।

मोहल्ले वासियों को तब जाकर गर्मी से निजात मिली। सुशील सांसी, सुभाष जावा, मुस्ताक अली, सरवर हिंदुस्तानी, किशन जावा, समीर जोड़ा, इरफान हिंदुस्तानी, तौसीफ जोड़ा, फतेह मोहम्मद, जावेद अली, सोनू, आसीफ, रोहित जावा, अल्ताफ, अयान, बेगराज मेघवाल सहित मोहल्लेवासियों ने विधायक महिया और त्रिलोकचंद नायक का आभार जताया।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश