Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक महिया के हस्तक्षेप से अर्धरात्रि को बदला गया ट्रांसफॉर्मर, वार्डवासियों ने जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मई 2023। कस्बे के कालू पास में वार्ड नंबर 1 में कल शाम को एक बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वार्ड के एक ट्रांसफार्मर में भीषण गर्मी के कारण आग लग गई। वार्ड के युवाओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उस आग को प्रशासन और दमकल के आने से पहले मिट्टी डालकर बुझाया। इसके बाद मोहल्ले में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक पक्ष ने उस जगह स्थित ट्रांसफार्मर को वहां से हटाने के जिद पकड़ ली। देर रात्रि तक मोहल्ले वासी बिना लाइट रहे। इस भीषण और चिपचिपाती गर्मी में लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया। वे लोग गलियों में एकत्रित हो गए। तब नगरपालिका के उपचुनाव में माकपा प्रत्याशी रहे त्रिलोक चंद नायक ने विधायक महिया से फोन पर वार्ता की और प्रशासन द्वारा आधी रात को ट्रांसफार्मर को बदला गया।

 

मोहल्ले वासियों को तब जाकर गर्मी से निजात मिली। सुशील सांसी, सुभाष जावा, मुस्ताक अली, सरवर हिंदुस्तानी, किशन जावा, समीर जोड़ा, इरफान हिंदुस्तानी, तौसीफ जोड़ा, फतेह मोहम्मद, जावेद अली, सोनू, आसीफ, रोहित जावा, अल्ताफ, अयान, बेगराज मेघवाल सहित मोहल्लेवासियों ने विधायक महिया और त्रिलोकचंद नायक का आभार जताया।

error: Content is protected !!