Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कस्बे के वार्ड 1 के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, युवाओ ने सूझबूझ से बुझाई, वार्डवासी कर रहे है विरोध

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मई 2023। कस्बे के कालुबास के वार्ड संख्या एक मे उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां नलगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर ने आग पकड़ ली। आग के भयंकर रूप लेने से पहले ही युवा वार्डवासियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसपर मिट्टी डालनी शुरू कर दी और आग को काबू में किया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।सुनील कटाला, देवीलाल कटाला,मुश्ताक अली,राकेश कटाला, मुरारी माली,भागीरथ कटाला, सुशील सांसी, श्रवण मेघवाल, बेघराज मेघवाल, तारासिंह ओड, लाल राम नायक, मालाराम नायक, लाल चंद सिकलीगर, रोहित जावा, पंकज जावा, प्यार मोहमद दमामी, मुना सांसी, रामाकिशन माली ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया।दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

सुभाष जावा और त्रिलोक नायक ने प्रशासन को आग लगने की सूचना दी।

वार्डवासी कर रहे है विरोध…

वार्डवासी अब इस ट्रांसफॉर्मर का विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि अभी तो बड़ा हादसा टला है लेकिन भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता इसलिए इसकी जगह बदली जाए

देखे वीडियो

error: Content is protected !!