श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के लॉयन महेश राजोतिया ने बताया की लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल एसोसियेशन के नवनियुक्त प्रांतपाल लॉयन ओमप्रकाश गगड़ 3233 E1 ने लॉयन रविप्रकाश शर्मा CA के सेवा कार्यों को देखते हुवे रीजन 8 से लॉयन मधु खत्री को रीजन चेयरपर्सन एवं लॉयन रविप्रकाश प्रकाश शर्मा CA को जॉन चेयर पर्सन 2 का दायित्व सौंपा गया है जिसमें लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर, लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ यूनीक एवं लॉयन्स क्लब बीकानेर का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
CA रविप्रकाश शर्मा वर्तमान में अपनी संस्था लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के 2 साल से अध्यक्ष हैं और पूर्व में 2 बार सचिव रह चुके है ।
संस्था के सभी सदस्यों ने CA रवि जी को बधाई देते हुवे ढ़ेरों शुभकामनाएं दी ।।
CA रविप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया ।।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल