Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

देर रात्रि कस्बे के युवा ने लगाई फांसी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मई 2023। युवाओ की सहनशक्ति का ह्रास हो रहा है। जिंदगी अनमोल है ये युवाओ के समझ नही आ रही।

सुबह सुबह कस्बे के कालुबास से दुःखद खबर सुनने को मिली हैं। गुरुवार देर रात्रि कालुबास के ज्ञानसिंह राजपूत के 22 वर्षीय अविवाहित युवा पुत्र उम्मेदसिंह ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि जब घर मे सब सो रहे थे तब घर मे ही उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस को आत्महत्या के कारणो की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव सभी युवाओ को संदेश देता है कि ये जिंदगी बेहद अनमोल है इस पर सिर्फ आप ही नही आपके करीबियों का भी हक़ है । बेवजह किसी भी कारण अपने जीवन को हानि न पहुँचाये।

 

error: Content is protected !!