Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जननेता प्रभुदयाल सारस्वत बोले : सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखे, धरतीपुत्रों को उनका हक दिया जाए, देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 मई 2023। जननेता प्रभुदयाल सारस्वत ने आज लूणकरणसर में उपखण्ड कार्यालय के सामने किसानों की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि किसानों को फसल बीमा क्लेम नहीं मिला हैं और किसानों की फसल पाला,आंधी, गड़ा पड़ने से खराब हुई हैं, उन किसानों को कोई मुआवजे का लाभ नही मिला है।किसानों को संबोधित करते हुए सारस्वत ने कहा कि सरकार ने कि श्रीडूंगरगढ़ सान हितों से अपनी आंखें फेर ली है। आज धरतीपुत्र अपने हको की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबुर है।

सारस्वत ने किसानों का नेतृत्व करते हुए पानी व बिजली की पर्याप्त आपूर्ति न होने, बीमा क्लेम दिलवाने जैसी समस्याओं पर उपखंड अधिकारी कार्यालय लूणकरणसर के आगे भारतीय किसान संघ के साथ उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया।

सारस्वत ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आगामी सोमवार से उपखंड कार्यालय में बीमा कंपनी व कृषि विभाग के अधिकारियों को नियुक्त कर किसानों के बीमा दस्तावेज लेकर क्लेम देने की कार्यवाही करगें।


इस आश्वासन पर संतुष्ट होकर किसानों ने धरना समाप्त किया आश्वासन दिया कि यह कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू न होने पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

देखे वीडियो…

 

error: Content is protected !!