Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक महिया का भागीरथी प्रयास, 30 गाँवो में नये ट्यूबवेल की दिलाई स्वीकृतियां, पेयजल समस्याओं के लिए अधिकारियों को लगाई फटकार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 मई 2023।पेयजल व विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक महिया ने ली बैठक।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने गुरूवार को एसडीएम ऑफिस सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बिंदूवार गांवों की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण को लेकर कड़े निर्देश दिए। विधायक ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों व आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई और विभिन्न गांवों की बिजली व पेयजल समस्या के संबंध में विभाग से रिव्यू लेते हुए दो दिवस के भीतर सुधार करने की बात कही। बैठक में पानी व बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक महिया गंभीर दिखाई दिए और विधायक ने विभिन्न गांवों से पेयजल व विद्युत समस्या लेकर पहुंचे आमजन से भी शिकायतें प्राप्त कर बैठक में संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
पेयजल विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार:- बैठक में विधायक महिया ने पेयजल समस्याओं के निस्तारण में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी जताई व पेयजल अधिकारियों को फटकार लगाकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। विधायक महिया ने कहा कि अनेक गांवों में नये ट्यूबवेल खोदकर छोड़ दिये गये है किन्तु उनको अभी तक आवश्यक उपकरण डालकर सुचारू नहीं किया गया है।
अंधड़ से क्षतिग्रस्त पोलों को शीघ्र बदलने के निर्देश:-   पोल, कैंची व अन्य सामान को जल्द से जल्द चिन्हित कर बदलने हेतु निर्देश दिए। विधायक महिया ने कहा कि गांवों से अंधड़ से होने वाले नुकसान की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रभाव से क्षतिग्रस्त पोलों को दुरूस्त किया जावें। साथ ही गांवों की पुरानी क्षतिग्रस्त लाईनों व पोलों को भी चिन्हित कर बदलने के निर्देश दिए ताकि संभावित हादसों से बचा जा सकें। क्षेत्र में नव स्वीकृत 33/11 केवी जीएसएसों का निर्माण शुरू करवाने व अधूरे जीएसएस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने एवं तरमीम और डिमांड भरवा चुके किसानों को तुरन्त प्रभाव से कृषि कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
ये रहे मौजूद:- बैठक में एसडीएम मुकेश चौधरी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अधिकारी भूरा राम, जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी दयाराम बलान, सहित विभागों के सहायक अभियंता एवं कनिष्ट अभियंता उपस्थित रहें ।

विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में 30 गाँवों में नये ट्यूबवेलों की दिलवाई स्वीकृति, करीबन 12 करोड़ की राशि का प्रावधान, पेयजल समस्याओं का होगा निदान

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया के निजी सचिव संदीप चौधरी ने बताया कि विधायक महिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीणों की मांग के आधार पर एक साथ 30 ट्यूबवेलों की स्वीकृति दिलवाई गई है। विधायक महिया द्वारा सीएम व जलदाय मंत्री महेश जोशी को दिये गये मांगपत्र के आधार पर जयपुर से विभाग द्वारा सभी ट्यूबवेलों की स्वीकृति आदेश निकाल दिये गये है व ट्यूबवेल निर्माण हेतु करीबन 12 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अब टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ट्यूबवेलों का निर्माण करवाया जाएगा। गर्मी के मौसम के मद्देनजर ट्यूबवेलों की स्वीकृतियां जारी करने पर विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जलदाय मंत्री महेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक महिया ने बताया कि गर्मी को देखते हुए गत दिनों ही सीएम व जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाकात कर नये ट्यूबवेल स्वीकृत करने का मांगपत्र दिये थे। इस मांगपत्र पर राज्य सरकार ने स्थानीय विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव मंगवाकर 30 ट्यूबवेलों की स्वीकृति दे दी है। विधायक महिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव राजेडू, गुसांईसर बड़ा, देराजसर, आडसर , दुलचासर, टेऊ, सेरूणा, जोधासर, जेतासर, सोनियासर गोदारान, कोटासर, रिड़ी, कीतासर बिदावतान, लखासर, बींझासर, इंदपालसर गुसांईसर, दुसारणां पण्डरिकजी, कुंतासर, बापेऊ, जाखासर, बादनूं, डेलवां, उदरासर, सालासर, लिखमीसर दिखनादा, ठुकरियासर, बिग्गा, दुसारणां बड़ा व नोसरिया में नये ट्यूबवेल स्वीकृत करवाये गये है। इन ट्यूबवेलों के निर्माण व पेयजल कार्यों के लिए विभाग द्वारा करीबन 12 करोड़ की राशि का वित्तीय प्रावधान किया गया है। नये ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधरीलाल महिया का आभार व्यक्त किया है। विधायक महिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित अन्य गांवों में भी ट्यूबवेलों की स्वीकृतियां प्रक्रियाधीन है।

error: Content is protected !!